बहराइच में भेड़िया आतंक पर CM योगी का सख्त निर्देश: पकड़ा जाए या मार दिया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भेड़िया प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहराइच के भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भेड़िया यदि पकड़ा जा सकता है तो उसे पकड़ लिया जाए, अन्यथा वन विभाग शूटर बुलाकर उसे मार गिराया जाए, ताकि लोगों को उसके आतंक से छुटकारा मिले।
सीएम योगी ने ग्रामसभा मंझारा, तौकली और कैसरगंज में ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनका दर्द सुना और आश्वासन दिया कि सरकार हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने मौके पर राहत सामग्री और फल बांटे, बच्चों को चॉकलेट दी और प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए। साथ ही सांसद और विधायक के माध्यम से पीड़ित परिवारों को तत्काल 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली बार महसी क्षेत्र भेड़ियों के आतंक से त्रस्त था, तब छह भेड़ियों को पकड़कर चिड़ियाघर भेजा गया था। इस बार कैसरगंज क्षेत्र प्रभावित है और यहां के लोगों को भी जल्द राहत दिलाई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि घाघरा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में बरसात के दौरान अक्सर भेड़िया और लकड़बग्घा जैसे वन्यजीव बस्तियों की ओर आते हैं, क्योंकि उनकी मांद में पानी भर जाता है। ऐसे में वे छोटे बच्चों और कमजोर लोगों पर हमला कर देते हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखा है। परिवार का सदस्य खोने वालों को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाती है, जबकि घायलों का मुफ्त इलाज और आर्थिक मदद सुनिश्चित की जाती है।
योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि ‘डबल इंजन सरकार’ हर पीड़ा और संकट की घड़ी में ग्रामीणों के साथ है।