सीएम योगी ने कहा: शांति और सौहार्द की राह सनातन धर्म से ही जाती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के अन्नपूर्णा ऋषिकुल विद्यालय में बेटियों को सिलाई मशीन और लैपटॉप वितरित किए और स्वच्छता मित्रों को सम्मानित कर समाज में स्वच्छता और नारी सम्मान पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ की पावन धरती काशी में कहा कि सनातन आस्था के जरिये दुनिया में शांति और सौहार्द स्थापित किया जा सकता है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी ने अन्नपूर्णा ऋषिकुल विद्यालय में 250 से अधिक बेटियों को सिलाई मशीन का तोहफा दिया और कई छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए।
सीएम ने इस अवसर पर भारत की संस्कृति में रची बसी नारी सम्मान की भावना को भी उजागर किया और कहा, “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः”. उन्होंने यह भी बताया कि धरती को हमने माता के रूप में पूजा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में भाग लिया और स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया।