जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने लिया मतदान केंद्रों का जायज़ा, दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियाँ तेज

विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए डीएम नवल किशोर चौधरी ने पीरपैंती क्षेत्र में बूथों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने लिया मतदान केंद्रों का जायज़ा, दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियाँ तेज

विधानसभा चुनाव 2025 के तहत दूसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों की भौतिक सुविधाओं, विधि-व्यवस्था, संवेदनशील इलाकों के सर्वेक्षण और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) के ठहराव की व्यवस्था की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियाँ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 50,000 से अधिक नए मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

जिलाधिकारी चौधरी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर मतदान करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें।

वोट बहिष्कार से जुड़ी बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संबंधित इलाकों में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है ताकि सभी लोग मतदान में शामिल हों।

आचार संहिता के पालन को लेकर डीएम ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक दल को प्रचार-प्रसार करने से पहले मीडिया कोषांग से अनुमति लेना आवश्यक है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या भ्रामक जानकारी साझा करने की स्थिति में आईटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, डिप्टी कलेक्टर (भूमि सुधार) सरफराज नवाज़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, थाना प्रभारी नीरज कुमार, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

इस निरीक्षण से स्पष्ट है कि प्रशासन आगामी मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।