प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन, "Innovate to Transform" थीम पर दिखेगी भारत की डिजिटल शक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार और टेक इवेंट, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में एशिया के प्रमुख दूरसंचार और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह चार दिवसीय भव्य आयोजन 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में आयोजित होगा। इस वर्ष का थीम है “Innovate to Transform”, जो भारत को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य को रेखांकित करता है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का मुख्य फोकस 6जी इकोसिस्टम, साइबर सुरक्षा, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग पर रहेगा। यह आयोजन न केवल भारत के डिजिटल नवाचारों को प्रदर्शित करेगा बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की तकनीकी क्षमताओं को भी सामने लाएगा।
इस कार्यक्रम से पहले केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कल द्वारका स्थित यशोभूमि स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। मंत्रालय ने बताया कि इस बार के आयोजन में 1.5 लाख से अधिक आगंतुकों, 7,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों, और 400 से अधिक प्रदर्शकों के शामिल होने की संभावना है।
भारत सरकार के अनुसार, IMC 2025 में छह प्रमुख वैश्विक समिट्स आयोजित की जाएँगी, जिनमें डिजिटल इनोवेशन के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें सबसे विशेष आकर्षण होगा इंटरनेशनल भारत 6G सिम्पोज़ियम, जो भारत के 6G अनुसंधान और विकास में नेतृत्व को प्रदर्शित करेगा। इस सत्र का आयोजन भारत 6G एलायंस के तहत किया जाएगा, जो देश की अगली पीढ़ी की संचार तकनीकों को नई दिशा देने के लिए कार्यरत है।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 न केवल भारत की डिजिटल प्रगति का प्रदर्शन मंच बनेगा, बल्कि यह वैश्विक निवेश, सहयोग और नवाचार के लिए भी नए अवसर खोलेगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।