पोर्ट, शिपिंग और वाटरवे मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने किया इलेक्ट्रिक ट्रक फ्लोट का शुभारंभ, सरकार का शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने JNPA में इलेक्ट्रिक ट्रक फ्लीट का शुभारंभ किया, सरकार का लक्ष्य शून्य कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन पोर्ट संचालन।

पोर्ट, शिपिंग और वाटरवे मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने किया इलेक्ट्रिक ट्रक फ्लोट का शुभारंभ, सरकार का शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवे सरबानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन और हरित ऊर्जा पर जोर देकर शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने आज जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) में नई इलेक्ट्रिक ट्रक फ्लीट का शुभारंभ किया, जो हरित परिवहन और सतत पोर्ट संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार और उनके मंत्रालय सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं ताकि ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिले और इसे मेक इन इंडिया पहल के साथ जोड़कर लागू किया जा सके।

उन्होंने बताया कि JNPA परिसर के हर ट्रक को इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि सरकार “Maritime India Vision 2030” और “Maritime Amritkal Vision 2047” पर काम कर रही है, ताकि भारत को विश्व के शीर्ष शिपबिल्डिंग देशों में शामिल किया जा सके।

सरबानंद सोनोवाल ने कहा कि 2030 तक भारत शीर्ष 10 शिपबिल्डिंग देशों में और 2047 तक विश्व के शीर्ष 5 देशों में शामिल होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने समुद्री और आर्थिक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है।