महिला विश्व कप से पहले स्मृति मंधाना बनीं नंबर-1 बल्लेबाज, आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड कप्तान को पछाड़ा
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से पहले टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा।

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशी मिली है। उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ दिया।
मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए और इसके दम पर उन्हें सात रेटिंग अंक मिले। अब वह इंग्लैंड कप्तान से चार अंक आगे हैं। यह उपलब्धि टीम इंडिया के लिए आगामी विश्व कप से पहले बड़ा मनोबल बढ़ाने वाली है।
भारत की युवा ओपनर प्रतिका रावल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धशतक लगाया और चार स्थान की छलांग लगाकर रैंकिंग में 42वें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं हर्लीन देओल ने 54 रन की पारी खेलकर 43वां स्थान हासिल किया।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी फायदा
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ। बेथ मूनी आठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गईं। उन्होंने 74 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए। इसी तरह एनेबल सदरलैंड (नाबाद 54 रन) और फीबी लिचफील्ड (88 रन, 80 गेंद) संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर पहुंचीं।
पहला वनडे हारा भारत
हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के अर्धशतकों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 281 रन बनाए। इसमें रावल, मंधाना और देओल ने शानदार योगदान दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को मात्र 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनकी जीत के नायक लिचफील्ड (88 रन) और मूनी (77 नाबाद) रहे।