गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट की जारी

गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट जारी की। उस पर सरकारी संपत्ति पर कब्जा और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप हैं।

गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट की जारी

गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट सार्वजनिक की है। उमर, IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य है और थाना मुहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के अनुसार, वह कूटरचित दस्तावेजों और धोखाधड़ी के जरिए सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जा करता है।

उमर पर चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और करवाने के आरोप भी हैं। गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में उसके खिलाफ कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गाजीपुर में दो, लखनऊ में एक और मऊ में चार मामले शामिल हैं।

पुलिस ने दर्जी मुहल्ला यूसुफपुर निवासी उमर पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, सरकारी संपत्ति को नुकसान और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं। मुहम्मदाबाद पुलिस ने 21 सितंबर 2025 को उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट जारी की।