दिल्ली में शुरू हुई 12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, भारत के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। नौ दिवसीय प्रतियोगिता में 186 पदक इवेंट्स होंगे। भारत की दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर टी20 में फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया।

दिल्ली में शुरू हुई 12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, भारत के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें

नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज से 12वीं विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत हो गई है। यह प्रतियोगिता अगले नौ दिनों तक चलेगी और 5 नवंबर को समाप्त होगी।

इस बार कुल 186 पदक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें 101 पुरुष, 84 महिला और 1 मिश्रित इवेंट शामिल है। प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के हजारों एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। स्प्रिंट से लेकर लंबी दूरी की रेस तक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

भारत की शानदार शुरुआत

भारत की पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने यह दौड़ 58.35 सेकंड में पूरी की, जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं, हीट-1 में वेनेजुएला की लियोनेला कोरोमोटो वेरा कोलिना ने 57.10 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया।

स्टार एथलीट्स पर नज़र

इस चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय नामचीन खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जिनमें अथानासिओस घवेलास, एज्रा फ्रेक, जेम्स टर्नर, कैथरीन डेब्रुनर, फ्लेयर जोंग और मैग्डालेना एंड्रुस्केविच शामिल हैं।

मेज़बान भारत की ओर से 70 से अधिक खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। सभी की निगाहें भारत के दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी, जिनमें सुमित अंतिल, प्रीति पाल, प्रवीण कुमार, धरमबीर नैण और नवदीप प्रमुख हैं।

भारत की बड़ी उम्मीदें

पेरिस पैरालंपिक क्लब थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट धरमबीर नैण और डबल ब्रॉन्ज विजेता स्प्रिंटर प्रीति पाल इस चैंपियनशिप के दौरान भारत के ध्वजवाहक होंगे। वहीं, जैवलिन थ्रोअर और गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक पूरी करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

नई दिल्ली में हो रही यह प्रतियोगिता न केवल भारत के लिए गौरव का अवसर है, बल्कि पैरा एथलीट्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच भी है।