कोरबा में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
कोरबा में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू, प्रदेश के पांचों सभांग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। क्रिकेट, तैराकी, हॉकी, व्हॉलीबाल और वाटर पोलो के मुकाबले होंगे।

कोरबा में पच्चीसवीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों सभांग—बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर—से छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। आयोजन पंद्रह अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान क्रिकेट, तैराकी, हॉकी, व्हॉलीबाल और वाटर पोलो सहित विभिन्न खेलों के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना है।