सम्राट चौधरी ने किया सिमरिया पुल का निरीक्षण, पीएम मोदी 22 अगस्त को करेंगे लोकार्पण
बिहार का पहला सिक्स लेन सिमरिया पुल 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित किया जाएगा। पीएम मोदी सिमरिया धाम में दर्शन भी करेंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को सिमरिया स्थित सिक्स लेन एक्स्ट्राडोसेड पुल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ परियोजना की विस्तृत समीक्षा की और आगामी उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि यह पुल बिहार का पहला सिक्स लेन पुल है और इसका उद्घाटन 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से करेंगे।
विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं इस पुल को देखने और उसका फिजिकल निरीक्षण करने की इच्छा जताई है। यह उनके बिहार विकास परियोजनाओं के प्रति गहरी रुचि और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान सिमरिया धाम में भी दर्शन करेंगे। उनका यह कार्यक्रम विकास कार्यों और धार्मिक आस्था—दोनों का संगम है। यह यात्रा न केवल बिहार की आर्थिक और संरचनात्मक प्रगति को दर्शाती है बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपरा के प्रति सम्मान का भी प्रतीक बनेगी।