ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025: महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल में भारत ने झटके सभी पदक

ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल में भारत ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।

ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025: महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल में भारत ने झटके सभी पदक

नई दिल्ली के डॉ. कर्मी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय शूटरों ने महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल इवेंट में सभी तीन पदक अपने नाम किए। अनुष्का ठोकुर ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि उनके साथी अंशिक ने सिल्वर और आध्या अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

पुरुष वर्ग में भारत के दीपेंद्र सिंह शेखावत को गोल्ड से केवल एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। गोल्ड मेडल क्मिल नुरियाख्मेतोव ने जीता और रोहित कण्यन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में भारत की 69 सदस्यीय शूटर टीम भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर तक चलने वाली है और इसमें 19 देशों के 208 शूटर हिस्सा ले रहे हैं। यह जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप का 11वां संस्करण है और भारत में आयोजित होने वाला पहला संस्करण है।