प्रयागराज में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 8888 किग्रा प्लास्टिक निस्तारित
प्रयागराज में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 1131 ग्रामपंचायतों से 8888 किग्रा प्लास्टिक एकत्र कर निस्तारित किया गया।

प्रयागराज में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान” के तहत विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान पंचायत राज विभाग की पहल से 11 विकास खंडों की 486 ग्रामपंचायतों से 4072 किग्रा और शेष 12 विकास खंडों की 645 ग्रामपंचायतों से 4816 किग्रा सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को सौंपा गया। कुल मिलाकर 1131 ग्रामपंचायतों से 8888 किग्रा प्लास्टिक सफलतापूर्वक निस्तारित किया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर विकास भवन में जिलाधिकारी प्रयागराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण, जल स्रोत, मानव और पशुधन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने सभी नागरिकों से इसके उपयोग से बचने और प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।