श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का भव्य आगाज़, नृत्य और गंगा आरती बने आकर्षण
श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्थानीय और बाहरी कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक स्वागत नृत्य से की गई, जिसने माहौल को जीवंत बना दिया।
स्मारिका विमोचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मंचासीन पदाधिकारियों ने स्मारिका एवं कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। मंच पर स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ दिल्ली से आए कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। खास तौर पर प्रस्तुत मैत्री पहाड़ी नृत्य और गंगा आरती ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आगामी कार्यक्रम
महोत्सव के तहत 24 सितंबर को मंडन धाम में सेमिनार आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर विद्वान अपने विचार साझा करेंगे। जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव को खास बनाने के लिए देशभर से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि महोत्सव में बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका की प्रस्तुति दर्शकों को बेहद पसंद आएगी और महोत्सव को यादगार बनाएगी।