भभुआ में 980 करोड़ की 178 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, नीतीश कुमार ने किया जनता से संवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भभुआ से 980 करोड़ की 178 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जनता से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

भभुआ में 980 करोड़ की 178 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, नीतीश कुमार ने किया जनता से संवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भभुआ के पटेल कॉलेज परिसर से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से 178 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 980 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कदम जिले को सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

इन योजनाओं में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और विद्युत व्यवस्था जैसे अहम क्षेत्रों की परियोजनाएँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य आम जनता के जीवन स्तर को और बेहतर बनाना है।

जनता से सीधा संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और विद्युत उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत की। उन्होंने लाभुकों से योजनाओं के प्रभाव और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। साथ ही, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य योजनाओं की कार्यक्षमता को समझना और उन्हें और बेहतर बनाना है।

जनसभा और सुरक्षा इंतज़ाम

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जगजीवन मैदान, भभुआ पहुँचे, जहाँ वे जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर पहुँचने के बाद थोड़ी ही देर में उनका संबोधन शुरू होना था। मैदान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे।

मुख्यमंत्री इस जनसभा में न सिर्फ राज्य सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा देंगे, बल्कि जनता को आगामी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।