केंद्रीय विद्यालय भोपाल में ‘विकसित भारत बिल्डथोन’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

भोपाल स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” विज़न पर आधारित ‘विकसित भारत बिल्डथोन’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल विषय पर नवाचार प्रस्तुत किए।

केंद्रीय विद्यालय भोपाल में ‘विकसित भारत बिल्डथोन’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

भोपाल। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में सोमवार को ‘विकसित भारत बिल्डथोन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के विज़न पर आधारित था। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला बुडानिया, असिस्टेंट कमिश्नर, केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग, और विद्यालय के प्राचार्य श्री गौरव कुमार द्विवेदी ने छात्रों के नवाचार और रचनात्मकता की सराहना की।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रत्येक कक्षा से पाँच-पाँच छात्रों ने “आत्मनिर्भर भारत, लोकल फॉर वोकल, समृद्ध भारत” विषय पर अपने नवाचार प्रस्तुत किए। छात्रों के विचारों, मॉडलों और शोध कार्यों ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना और विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में उन्हें प्रेरित करना था।