बाढ़ में नाव से गैस सप्लाई : इंडियन ऑयल की अनूठी पहल से उज्ज्वला परिवारों को राहत

बाढ़ प्रभावित इलाकों में इंडियन ऑयल ने नाव के जरिए गैस सिलेंडर पहुंचाने की अनूठी पहल की है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को इस सेवा से बड़ी राहत मिली है।

बाढ़ में नाव से गैस सप्लाई : इंडियन ऑयल की अनूठी पहल से उज्ज्वला परिवारों को राहत

जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में इस बार रसोई का चूल्हा बुझने नहीं दिया जा रहा है। इंडियन ऑयल की एक अनूठी पहल ने यह सुनिश्चित किया है कि हर घर तक गैस सिलेंडर समय पर पहुंचे। इस पहल के तहत नाव के जरिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और अन्य उपभोक्ताओं तक सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं।

इस विशेष "डोर-टू-डोर गैस डिलीवरी" अभियान से न केवल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है बल्कि उनके चेहरों पर संतोष भी देखने को मिल रहा है। खासतौर पर उज्ज्वला योजना से जुड़े गरीब परिवार इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।

गैस एजेंसी के एक डिलीवरी कर्मी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "पहले कभी नहीं सोचा था कि नाव से गैस पहुंचाना इतना खास अनुभव होगा। उपभोक्ताओं की मुस्कान देखकर हमें भी गर्व और खुशी हो रही है।"

डिस्ट्रीब्यूटर ने भी स्पष्ट किया कि एजेंसी का मकसद हर परिस्थिति में हर घर में चूल्हा जलाए रखना है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा में सबसे पहले उज्ज्वला योजना से जुड़े गरीब और वंचित परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।

गांव के एक उपभोक्ता ने भावुक होकर कहा, "बाढ़ के कारण हम बेहद परेशान थे, लेकिन नाव से समय पर गैस मिलने से बड़ी राहत मिली। इसके लिए हम केंद्र सरकार और इंडियन ऑयल दोनों के आभारी हैं।"

इस अनूठी पहल ने साबित कर दिया है कि सही संकल्प और सेवा भाव से आपदा को भी अवसर में बदला जा सकता है।