पीएम मोदी ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ, महिलाओं की भागीदारी को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हजारों जीविका दीदियों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का औपचारिक शुभारंभ किया। यह भव्य आयोजन लखीसराय के नगर भवन में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में जीविका दीदियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर जिले के सभी 17 संकुल स्तरीय संघों, प्रत्येक प्रखंड के चयनित स्थलों, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों और जिला परियोजना समन्वयन इकाई स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभागार में 600 से अधिक जीविका दीदियों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार की गौरवशाली परंपरा और विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति की मजबूत नींव है। उन्होंने जीविका समूहों की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं और यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदी पिंकी देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके उत्साह को दोगुना कर दिया है और अब वे अपने समूहों के साथ और अधिक मजबूती से काम करेंगी।