भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दर्ज की शानदार जीत
भारत ने कोलंबो में खेले गए वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन के बड़े अंतर से हराया।

कोलंबो — वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने एक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 88 रन से पराजित किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धीमी पिच पर 50 ओवरों में 247 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवरों में 159 रन पर ऑल-आउट हो गई।
भारतीय टीम की ओर से डायना बेग (पाकिस्तान) ने 4 विकेट लिए, जबकि फातिमा सना ने सहकर्मी भूमिका निभाई। पाकिस्तान की पारी में सिद्रा अमीन ने 50 की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
मैच के दौरान मुनिबा अली की रन-आउट dismissal पर विवाद भी हुआ, जिसमें उनका बल्ला हवा में था जब स्टम्प्स पर मारा गया था।
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप में अपनी अपराजेयता कायम रखी। भारत टीम ने हर चरण में दबाव बनाए रखा — शुरुआत में विकेट लेने से पिच पर नियंत्रण करना और फिर लक्ष्य का पीछा करने में संयम दिखाना।
भारत की गेंदबाज़ी और मध्यवाई भागीदारी ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को कम रनों तक सीमित रखा। यह जीत टीम भारत को ग्रुप स्टेज में मजबूती प्रदान करेगी।