फीडे वर्ल्ड कप 2025: दिव्या देशमुख को मिला वाइल्ड कार्ड, भारत के 21 खिलाड़ी करेंगे हिस्सा
ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को गोवा में होने वाले फीडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली। इस बार भारत से रिकॉर्ड 21 खिलाड़ी उतरेंगे, जिनकी अगुवाई विश्व चैंपियन डी. गुकेश करेंगे।

फीडे विमेंस वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को आगामी फीडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रदान की गई है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से गोवा में शुरू होगा।
दिव्या की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है क्योंकि इस बार भारत के रिकॉर्ड 21 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। भारतीय दल की अगुवाई मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश करेंगे।
फीडे वर्ल्ड कप, जो हर दो साल में आयोजित होता है, शतरंज के सबसे चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है। इसमें 206 खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रतियोगिता नॉकआउट फॉर्मेट पर आधारित होगी। इसमें खेले जाने वाले मिनी-मैचेज़ खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और कौशल दोनों की सख्त परीक्षा लेते हैं।
इस बार भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी संख्या और दिव्या देशमुख जैसी युवा प्रतिभा की मौजूदगी से उम्मीद है कि भारत विश्व शतरंज मंच पर शानदार प्रदर्शन करेगा।