आईसीसी ने पीसीबी की मांग ठुकराई, अंपायर एंडी पाइक्रॉफ्ट रहेंगे मैच रेफरी
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद विवाद बढ़ने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की मांग की थी। आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया और रेफरी के फैसले को सही बताया।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद पैदा हुए विवाद पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने केवल आधिकारिक निर्देशों का पालन किया और उन्हें हटाने का कोई आधार नहीं है।
इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। हालांकि मैच के बाद असली चर्चा जीत-हार से हटकर खिलाड़ियों के व्यवहार पर केंद्रित हो गई। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मैच समाप्ति के बाद बिना हाथ मिलाए ही मैदान से बाहर चले गए। पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा भारतीय खिलाड़ियों के साथ पारंपरिक हैंडशेक के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई और कप्तान सलमान अली आगा ने तो पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से भी दूरी बना ली।
पीसीबी ने इस घटना पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए आईसीसी से मांग की कि रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाया जाए। लेकिन आईसीसी ने जांच के बाद इस मांग को निराधार बताया। इस बीच भारतीय टीम ने अपनी जीत को पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए निर्दोष लोगों को समर्पित किया।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ यह मुकाबला एक बार फिर क्रिकेट से ज्यादा कूटनीति और खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहा।