सम्भल सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क को पुलिस ने बरेली जाने से रोका, सुरक्षा के मद्देनज़र आवास पर कड़ी सतर्कता
समाजवादी पार्टी के सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क को बरेली जाने से पुलिस ने रोका। सांसद ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपनी थी

सम्भल के सांसद और समाजवादी पार्टी के मंडल स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ज़ियाउर्रहमान बर्क को शनिवार को पुलिस ने बरेली जाने से रोक दिया। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य बरेली मंडल में डीआईजी और कमिश्नर से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करना था।
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र सांसद के आवास को घेर लिया और कड़ी सतर्कता बरती। सांसद बर्क ने बताया कि उन्हें लोगों की समस्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं की जानकारी लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
बर्क ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में मुस्लिमों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जबकि प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता और एक समुदाय के लोग बेवजह परेशान किए जा रहे हैं।
सांसद ने यह भी कहा कि देश के संविधान में किसी को ‘आई लव इंडिया’ या ‘आई लव सम्भल’ कहने पर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से निष्पक्ष होकर सभी वर्गों के साथ विकास की दिशा में काम करने का आग्रह किया।